कार्यानुभव
कार्यानुभव कक्षाओं मे विभिन्न प्रकार के 10 क्रियात्मक कार्यो का शिक्षण कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों को प्रभावी ढंग से दिया जाता है.सप्ताह मे एक दिन को यह क्रियात्मक कार्य शत-प्रतिशत छात्र/छात्राओ द्वारा सम्पादित किया जाता है इस सन्दर्भ मे विलय प्रबंध तंत्र द्वारा आवश्यक सामग्री बुनियादी ढांचा एवं उपुक्त स्थान उपलब्ध कराया गया है.जिससे छात्र इस विद्या को ईमानदारी से सीख सके.इसमे मुख्यत खाद्य सामाग्री,बागवानी,राष्ट्रीय बाल विज्ञानं कांग्रेस,पेंटिंग,बिजली उपकरण सुधार प्रमुख है.