पुस्तकालय
छात्रो में किताबे पढ़ने की आदत तथा मानसिक ज्ञान वृद्धि हेतु विद्यालय में पुस्तकलय की वयोसथा है पुस्तकालय में समाचर पत्र , पत्रिका, ज्ञान वर्धक पुस्तके , शब्दकोष इनसाइक्लोपीडिया तथा रंगीन टी.वी., वी.सी .डी.उपलब्ध है
विद्यालय का पुस्तकालय पूर्वाह्न ८;३० बजे से अपराह्न ४;०० तक खुलेगा इस अवधि में बच्चे विभिन्न पुस्तको का अध्ययन कर सकेगे पुस्तकालय के नियम निम्नाकित है;-
१ पुस्तकालय से निर्गत की गई पुस्तक केवल एक सप्ताह तक ही प्रयोग की जा सकती है यदि पुस्तक की माग अन्य किसी छात्र /छात्रा द्वारा की गई है तो दो दिन क़े बाद पुस्तक जमा करना अनिवार्या होगा
२ . पुस्तकालय से निर्गत की गई पुस्तक विलम्व से वापस करने पर विलम्व शुल्क एक रुपया प्रति दिन की दर से देना अनिवार्य होगा
३ पुस्तक उपलव्ध होने पर ही नवीनीकरण किया जा सकता है
४. संदर्व पुस्तके पुस्तकालय से बाहर जाने क़े लिया उपलव्ध नही होगी स्टाफ /छात्र पुस्तको का उपयोग पुस्तकालय मे कर सकते है
५पुस्तकालय के सदस्यो से अपेछा की जाती हैं कि पुस्तकालय की सुरक्षा करेगे पुस्तक के पन्ने नही फाड़ेंगे तथा पुस्तक क़े पृष्टो पर कुछ नही लिखेंगे
६ पुस्तकालय क़े लिया निर्धारित समय मे ही पुस्तकलय से पुस्तके निर्गत की जायेगी तथा जमा की जायगी
७. पुस्तकलय से एक समय में एक ही पुस्तक प्राप्त की जा सकती है
८. पुस्तकलय से ली गयी पुस्तक/पत्रिका के खो जाने पर पुस्तक/पत्रिका का मूल्य निर्धरित दंड के साथ देना अनिवार्य होगा