अभिभावक
१. अभिभावकों से आशा की जाती है कि वे छात्रों द्वारा समय निष्ठा , नियमितता एम अनुशासन बनाये रखने में विदयालय प्रबंध्-तंत्र का सहयोग करेंगे.
२. वे अपने पाल्यों को विदयालय के प्रत्येक रिपोट - डे पर. कक्षा अध्यापक /अध्यापिका से अवश्य सम्पर्क करेंगे.
३. अभिभावक अपने बच्चे की डायरी का अवलोकन करके दिए गये संदेशो /सूचनाओ पर उचित कार्यवाही करे.
४. बच्चो को मूल्यवान वस्तुं विदयालय में नलाने दे,अन्यथा विदयालय उक्त वस्तुं के खो जाने पर उत्तरदायी नहीं होगा.
५. अपने पते में परिवर्तन होने पर उसकी सूचना विदयालय में अवश्य भेजे.
६. अपने बच्चो को विद्यालय में सुरछित भेजने एयं ले जाने के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहे.
७. यदि आपका पाल्य आपकी अपेच्नुसारा प्रगति नहीं कर रहा है तो प्राचार्य से सम्पर्क करे.
८. बिना प्राचार्य के पूर्व अनुमति के अपने पाल्यो से कक्षा में सम्पर्क करे.
९. अभिभावकों से आशा की जाती है कि विदयालय के आमंत्रण पर सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होगे.
१०.यदि आपका पाल्य सक्रामक रोग से ग्रसित है तो उसे पूरी तरह ठीक हो जाने के बाद ही विद्यालय भेजे.